Faridabad/Alive News: एडीसी अपराजिता ने आरडब्लूए के प्रतिनिधियों के साथ परिवार पहचान पत्र के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कहा कि आरडब्लूए के पदाधिकारी जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान बनवाने और उसमें जो त्रुटियां हैं उन्हें दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 9, 10 एवं 11 दिसंबर को ग्राम और वार्ड स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस बारे प्रेरित करें और कोई भी अपने अपने वार्ड और आरडब्ल्यूए के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बन बिना परिवार पहचान पत्र के ना रहे।
उन्होंने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में परिवार पहचान पत्र सरकार के हर कार्यक्रम और जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए हर परिवार को परिवार पहचान पत्र बनवाने की जरूरत है।
उन्होंने आरडब्लूए के प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने-अपने वार्डों में यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति परिवार पहचान पत्र के बिना वंचित ना रहे। हर व्यक्ति के परिवार के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।