November 19, 2024

सरकार 10 साल पुराने आधार कार्ड को दोबारा कराएगी वेरीफाई, इन स्थानों पर लगेंगे कैंप

Chandigarh/Alive News: आधार कार्ड को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार अब राज्य में 10 साल पुराने आधार कार्ड को दोबारा वेरीफाई कराएगी। इसके लिए सरकार की ओर से अधिकारियों को विशेष अपडेशन कैंप लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

सरकार के मुताबिक जिन लोगों का 10 साल से अधिक समय पहले आधार बना है, उन्हें पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है। इस व्यवस्था से सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लोग आसानी से उठा सकेंगे।

मुख्य सचिव ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मिनी सचिवालय में कम से कम 3 ऑपरेशनल किट और सभी जिलों में एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों, उप-तहसीलों और ब्लॉकों में कम से कम एक ऑपरेशनल किट की तैनाती की जाए।

स्कूलों में लगेंगे नियमित शिविर
सीएस ने स्कूल शिक्षा विभाग को सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में छूटे हुए बच्चों के नामांकन और बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए नियमित शिविर लगाने के लिए एक रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए।