November 6, 2024

कमेटी की सिफारिश पर स्कूलों की प्रार्थना सभा में शामिल होगी गीता

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार पाठयक्रम में गीता शामिल करने के बाद अब स्कूलों की प्रार्थना सभा में गीता के श्लोक शामिल करने जा रही है। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने यह सिफारिश की है। शिक्षा विभाग ने इसे लागू करने की तैयारी कर ली है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कमेटी ने जो सिफारिश की है। उसे नए सत्र से लागू करेंगे और कोई सुझाव होगा तो उसे भी नए सत्र में शामिल करेंगे।

कमेटी ने कुछ और भी सिफारिशें की हैं, जिन्हें नए सत्र में पाठयक्रम में शामिल किया जा सकता है। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के भव्य आयोजन से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार गीता के प्रचार-प्रसार पर अच्छा खासा जोर दे रही है।

नैतिक शिक्षा में गीता के पाठयक्रम को शामिल करने के बाद हिंदी विषय में इसके 10 अंक रखे गए हैं। पहली से आठ कक्षा तक शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत यह किताबें बंट चुकी थीं, लेकिन कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की किताबें बच्चों ने नहीं खरीदी थीं।

इस बार सरकार ने इसका भी समाधान कर दिया है। दरअसल, पहले यह किताबें बच्चों को बोर्ड से खरीदनी पड़ती थी। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को लगता था कि नैतिक शिक्षा की किताब पर पैसे क्यों व्यर्थ करें। इस बार यह किताबें विभाग ने बोर्ड से खरीदकर लाइब्रेरी में रख दी हैं। अब बच्चे यह किताब लाइब्रेरी से मुफ्त लेकर अगले साल पाठयक्रम पूरा होने पर जमा करवा देंगे।