November 6, 2024

प्रदेश भर में 327 परीक्षा केंद्रों पर 95,493 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, रोहतक में मशीन बंद होने से बढ़ी परेशानी

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा (लेवल-3) शनिवार को दोपहर बाद प्रदेशभर में 327 केंद्रों पर संचालित हुई जिसमें 95,493 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर बने हाईटेक कंट्रोल रूम में 44 एलईडी स्क्रीन से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की गई। पहले दिन की परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना बोर्ड अधिकारियों को नहीं मिली है। परीक्षा की निगरानी के लिए 172 उड़नदस्तों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

रोहतक में बायोमेट्रिक मशीन हुई बंद
रोहतक के परीक्षा केंद्रों पर जब विधार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो बायोमेट्रिक मशीन बंद हो गई। जिसके बाद परीक्षार्थी परेशान हो गए। वहीं दूसरी ओर आई स्क्रीनिंग में अधिक समय लगने के कारण परीक्षा केंद्र पर लंबी लंबी कतारें लग गई। जिसका परीक्षार्थियों ने विरोध किया और परीक्षा केंद्र पर विरोध होता देख पहले विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न करवाई गई और उसके बाद विद्यार्थियों की आई स्क्रीनिंग की गई।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने भिवानी शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के अलावा जैमर की व्यवस्था जांची गई। परीक्षार्थियों के प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद तक प्रवेश और निकासी के संबंध में भी जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार शर्मा ने रेवाड़ी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा में व्यवस्थाओं की जांच की। बोर्ड अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई भी अनुचित साधन का कोई मामला दर्ज नहीं किया।