November 26, 2024

तीन सत्रों में आयोजित होगा एचटेट एग्जाम, केंद्र पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा व बायोमिट्रिक मशीन की

Chandigarh/Alive News: साेमवार काे तीन व चार दिसंबर को तीन सत्रों में आयोजित होने वाले वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2022 के सुचारू संचालन के लिए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एचटेट-2022 परीक्षाएं तीन दिसंबर को सांय सत्र व चार दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा दाेपहर 3 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षाओं का सुचारू व नकल रहित संचालन के लिए सभी केंद्र सुपरवाइजर आवश्यक तैयारी समय रहते पूरी कर लें। इसके अलावा संबंधित केंद्रों पर दो दिन पहले ही सीसीटीवी कैमरा व बायोमिट्रिक मशीन लगवा लें। परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी लगी होनी चाहिए तथा उम्मीदवारों की फिरिस्किंग समय रहते हो जानी चाहिए। केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारियों के आईकार्ड होने अनिवार्य है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के आसपास वाहनों की पार्किंग न हो, बल्कि वाहन सेंटर से दूर खड़े होने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए बाकायदा रूट चार्ट बनाया जाए और यातायात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाए, ताकि जाम की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वैड की टीम निरीक्षण के दौरान इन सभी चीजों को चैक करेगी और विजिटर रजिस्टर में दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए। निर्धारित समय के बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा।

निदेशालय के मुताबिक परीक्षा हॉल में समुचित रोशनी का प्रबंध रहना चाहिए। हॉल में कोई भी पोस्टर नहीं लगा होना चाहिए। महिला और पुरूष दोनों के अलग शौचालय होने चाहिए। निर्देश के तहत परीक्षा केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले जाएं। पेपर का परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के नियमानुसार ही सेंटर में सिटिंग प्लान बनाई जाए।

हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा भी धारा 144 लागू करने के आदेश किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मी. के दायरे में परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।