October 2, 2024

हरियाणा के 22 जिलों में चुनाव के नतीजे आने शुरू, नौ बजे तक होगी वोटो की गिनती

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। सुबह आठ बजे से सभी 22 जिलों में एक साथ मतगणना शुरू होगी। नौ बजे तक बैलेट पेपर गिने जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सिरसा मतगणना केंद्र में 11 नंबर राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। यहां प्रवीणा 560 वोट से आगे है। अंबाला के वार्ड नंबर 9 में जिला परिषद सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाना ने 734 वोट से जीत दर्ज हासिल की है। यह अंबाला की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी।

कैथल जिला परिषद वार्ड नंबर 5 से कमलेश रानी कौलेखां 804 वोटों से विजयी हुई है। वहीं पानीपत में जिला परिषद वार्ड नंबर 16 से पूजा 1511 वोट से जीत गईं है। रोहतक दूसरे राउंड में पूनम ने दी कड़ी टक्कर, सुनील कुमारी से मात्र आठ वोट पीछे रेवाड़ी में जिला परिषद वार्ड नंबर 10 में निवर्तमान जिला प्रमुख शशि बाला 2 हजार वोट से पीछे है।

फतेहाबाद के वार्ड 14 से जिला परिषद चुनाव में वार्ड 14 से महेंद्र सिंह 106 वोटों से जीत गए हैं। जिला परिषद झज्जर के वार्ड 1 से राजेंद्र आगे, जिला, परिषद वार्ड 4 से गीता देवी आगे, जिला परिषद वार्ड 5 से संजय दलाल आगे,
पानीपत में जिला परिषद के वार्ड नंबर 16 से 15 राउंड की गिनती के बाद पूजा 1400 वोट से आगे है।

पानीपत में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की किस्मत का फैसला कुछ ही घंटो में हो जायेगा। छह जगहों पर 1587 ईवीएम से 198 गांव के 576 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा। जिला परिषद के 17 वार्डों में से जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 107 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। जिले के छह ब्लॉक में से 134 पंचायत समिति सदस्यों की सीट पर 469 प्रत्याशियों का भी चुनाव उसी दिन हुआ था। चुनाव में 4.57 लाख ग्रामीण मतदाताओं में से करीब 3.31 लाख ने अपनी भागीदारी निभाई।

जिससे चुनाव प्रतिशत 72.4 तक पहुंच गया था। छह जगहों पर कांउटिंग सेंटर बनाए गए हैं। पंचायत समिति के विजेताओं को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके बाद जिला परिषद सदस्य अपने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव करेंगे। जबकि पंचायत समिति सदस्य ब्लॉक वाइज अपना चेयरमैन चुनेंगे।