Chandigarh/Alive News: 400 करोड़ के शिक्षक एरियर घोटाले की जांच अब सीआईडी को सौप दी गई है। शिकायतों के आधार पर जून महीने में एडीजीपी सीआईडी एरियर घोटाले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड स्कूल शिक्षा विभाग से मांग चुके हैं। लेकिन निदेशक मौलिक शिक्षा ने सोनीपत जिले में पूरा एरियर लेने के साथ छह प्रतिशत ब्याज गलत तरीके से लेने वाले शिक्षकों का रिकॉर्ड सीआईडी को मुहैया करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों से स्टैपिंग अप प्रक्रिया में आदेशों की अवहेलना कर एरियर गलत तरीके से तय कराने और साथ में ब्याज लेने वाले शिक्षकों का रिकॉर्ड अब तक निदेशक के पास नहीं पहुंचा है। 11 अक्तूबर 2022 को निदेशक ने फिर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अनुस्मरण पत्र जारी कर गलत तरीके से एरियर और ब्याज का वित्तीय लाभ लेने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है।
जिसे मुहैया कराने में जिला शिक्षा अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। भिवानी जिले के सेवानिवृत्त अधीक्षक तारा चंद ने 16 सितंबर 2021 को एरियर घोटाले को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।