October 1, 2024

हरियाणा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम किया जारी, विधार्थी यहां देख सकते है परिणाम

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सितंबर-2022 में हुई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में 27242 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 17883 छात्र व 9359 छात्राएं शामिल हैं। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 44 केंद्रों पर 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक संचालित हुई थी।

बोर्ड संयुक्त सचिव डॉ पवन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 46.52 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 8559 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3982 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 2733 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आया है। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम 60.14 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 5612 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3375 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 1771 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आया है।

संयुक्त सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 53.17 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 7565 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4022 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 3543 परीक्षार्थियों की री-अपीयर आई है। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 43.06 फीसदी रहा है।