Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला में तीसरे व अंतिम चरण में चुनाव करवाये जायेंगे। इनमें जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को बिजली विभाग द्वारा एनओसी यानी नो ड्यू सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम ने आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर आयोजित बैठक की। उन्होंने बताया कि पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार का नाम संबंधित पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद की मतदाता सूची में दर्ज होना जरूरी है। इसी आधार पर वह नामांकन कर सकता है।
पंच, सरपंच पद के उम्मीदवार खुद शपथ पत्र दे सकते हैं, जबकि ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों को नोटरी के हस्ताक्षर कराने होंगे। साथ ही जिला परिषद, पंच-सरपंच पद, ब्लॉक समिति के उम्मीदवार के घर पर चालू हालत में शौचालय होना जरूरी है। अगर व्यक्ति प्राइमरी एग्रीकल्चर को-आपरेटिव सोसाइटी (पैक्स), जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक और लैंड मोर्टगेज बैंक का डिफाल्टर नहीं है तो चुनाव लड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 हेतु सुचारू रूप से नो ड्यू सर्टिफिकेट जारी करने हेतु फील्ड कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अभ्यार्थी इस संबंध में सहायता प्राप्त करने के लिए स्थापित किये गए हेल्प डेस्कों से संपर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।