Faridabad/Alive News: अटल भूजल योजना अंतर्गत प्रशिक्षण की आवश्यकता का आकलन (टीएनए) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन अधीक्षण अभियंता राजीव बत्रा की अध्यक्षता में की गई। कार्यशाला का शुभारंभ आतिश एक्का ने किया। अटल भूजल योजना के लाइन विभागों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
कृषि विभाग से आये हुए अधिकारी संगीता ने योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन योजना के माध्यम से यदि किसान द्वारा खेती की जमीन के 50 प्रतिशत या फिर उससे अधिक हिस्से पर धान की जगह मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां आदि की फसल उगाई जाती है तो इस स्थिति में किसान को ₹7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
हॉर्टिकल्चर विभाग से आई हुईं सुनीता ने अटल भूजल योजना में ग्रामीण जनों को जागरूक करने के बारे योजनाओं की जानकारी दी तथा इस तरह की सब्जी लगाने के बारे में लोगों को बताया जाए कि जिसमे फसल की कीमत अच्छी मिले और पानी का इस्तेमाल कम हो। पंचायती राज विभाग से आये हुए रामपाल अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा ग्रामो में सोख्ता गड्ढा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और तालाब कायाकल्प आदि का कार्य किया जा रहा जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा।