Chandigarh/Alive News: वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) में हेल्थ स्टेटस का नया कॉलम आने के कारण हरियाणा के कॉलेज टीचर इन दिनों काफी परेशान हैं। सरकार या विभाग की ओर से इस संबंध में कोई ऑर्डर अब तक जारी नही किया गया है। जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। अब हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (एचजीसीटीए) ने डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर इस कदम के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट करने के लिए कहा है।
20 नवंबर तक भरनी है एसीआर
राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों के सहायक, सहयोगी प्रोफेसरों को सत्र 2021-22 के लिए 20 नवंबर तक ACR जमा करने को कहा गया है। जिसके बाद सभी शिक्षक ACR भरने में लगे हुए हैं। इस बीच एसीआर में नया हेल्थ स्टेटस के कॉलम ने उन्हें चौका दिया है।
असमंजस की स्थिति
कॉलेज टीचरों का कहना है कि असमंजस की स्थिति इसलिए बनी हुई है क्योंकि शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में न तो कोई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि टीचर्स को स्वास्थ्य की स्थिति खुद लिखनी है या उन्हें जिले से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करना है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांगने के पीछे के उद्देश्य का भी खुलासा नहीं किया है।
यह खुलासा तब हुआ है जब कॉलेज के शिक्षकों ने अपनी एसीआर ऑनलाइन दाखिल करना शुरू किया। इस दौरान उसमें हेल्थ स्टेटस का एक नया कॉलम को देखकर वह हैरान हो गए। उपर से स्वास्थ्य की स्थिति जमा करने के लिए दिशा-निर्देशों से कॉलेज के प्राचार्य भी अनजान हैं।