November 17, 2024

एनएचपीसी मुख्यालय में मुरारी लाल स्कूल के सहयोग से हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News: एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक तथा मानव शृंखला मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल प्रांगण से एनएचपीसी के निगम मुख्यालय तक सतर्कता जागरूकता शृंखला बनाई गई।

समाज में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा मानव शृंखला के माध्यम से जनसंदेश दिया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत’ थीम के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के मुख्य उद्देश्यों तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन में एनएचपीसी की भूमिका को रेखांकित किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनएचपीसी कार्मिकों हेतु एक वाकथान का भी आयोजन किया गया। वाकथान को वाई. के. चौबे, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर आर. पी. गोयल, निदेशक (वित्त) तथा बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी भी उपस्थित रहे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन, वाद विवाद, कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।