November 17, 2024

हिसार बवाल के बाद सरकार का फैसला, परीक्षार्थियों को एडवांस बुकिंग की जरूरत नहीं, पढ़े खबर में

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 5-6 नवंबर को होने वाले CET एग्जाम में एडवांस बुकिंग को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार ने फैसला वापस ले लिया है। अब परीक्षा सेंटर में जाने के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर ही बस में सफर कर सकेंगे। सरकार के इस फैसले की जानकारी हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने दी है।

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम से एक दिन पहले भी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी को सिर्फ डाउनलोड किए अपने एग्जाम सेंटर का एडमिट कार्ड दिखाना होगा। हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है।

ऐसे हुआ बवाल
हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को CET की परीक्षा के लिए बस बुकिंग को लेकर बवाल हो गया। स्थानीय प्रशासन ने बुकिंग के लिए आए लड़के-लड़कियों के लिए एक ही लाइन बनवा दी जिसके बाद यहां बवाल हो गया। अव्यवस्था फैलने पर पुलिस ने युवाओं पर डंडे मारे। इस पर परीक्षार्थी भड़क गए और वर्कशॉप की रेलिंग तोड़ दी। जिसके बाद हिसार रोडवेज विभाग को दोपहर 1 बजे एक बार बुकिंग ही बंद करनी पड़ी। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि सुबह सीधे ही विद्यार्थियों को बस में बैठाया जाएगा। भीड़ बेकाबू हो रही है। CET की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को है।

एडवांस बुकिंग के लिए स्टॉल पड़े कम
सूबे के जिलों में बस की एडवांस बुकिंग के लिए रोडवेज के द्वारा लगाए गए स्टॉल कम पड़ गए। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोडवेज कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिस कारण वर्कशॉप पर पुलिस कर्मचारियों की तैनात की गई।