October 2, 2024

चुनाव आयुक्त आज करेंगें हरियाणा पंचायत चुनाव तिथियों की घोषणा, दो चरणों में होगा चुनाव

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में पंचायत चुनाव की समया अवधि बढ़ने के साथ प्रत्याशियों की भी चिंता बढ़ती जा रही है। साथ ही प्राईमरी अध्यापक बीएलओ की डियूटी निभा रहे है। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। हरियाणा में पंचायत चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे और 11-11 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग पहले चरण के चुनाव की घोषणा शुक्रवार को दोपहर एक बजे करेगा। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह चुनावी कार्यक्रम जारी करेंगे। उत्तर, पूर्व में एक साथ और दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के जिलों में आयोग एक साथ चुनाव करा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव की घोषणा पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी। पहले चरण का मतदान 10 नवंबर के बाद ही संभव है। आचार संहिता लागू होने के बाद एक चरण का चुनाव कराने में कम से कम 35 दिन का समय लगेगा। जिला परिषद, पंचायत समिति और सरपंच के चुनाव ईवीएम और पंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।

वहीं आयोग ने 70 हजार से अधिक ईवीएम पंचायती राज चुनाव संपन्न कराने के लिए मंगवाई हुई हैं। लगभग पांच हजार ईवीएम रिजर्व रहेंगी। चुनाव की घोषणा के बाद पांच दिन में अधिसूचना जारी होगी। पांच दिन का समय उम्मीदवारों को नामांकन के लिए मिलेगा। दो दिन छंटनी और नाम वापसी के लिए रहेंगे। आठ दिन का समय प्रचार के लिए रहेगा। इसके बाद पांच दिन के भीतर मतदान और मतगणना होगी।

तीन नवंबर को आदमपुर उपचुनाव के लिए मतदान है और छह को मतगणना होगी। आठ नवंबर को यहां चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने की अधिसूचना जारी की जाएगी। आदमपुर हलके में शहरी क्षेत्र नहीं है, यहां सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इसलिए इस हलके की पंचायतों, जिला परिषद, सरपंच और पंच का चुनाव दूसरे चरण में हो सकता है। प्रदेश में पौने दो साल देरी से पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं।