November 16, 2024

फरीदाबाद: पाबंदी के बाद भी निगम में चल रहा था डीजी, वीडियो वायरल, लोग अधिकारियों से पूछ रहे सवाल

Faridabad/Alive News: ग्रेप लागू होने के बावजूद ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसाइटियों के लोग डीजी सेट्स पर निर्भर हैं। लोगों के मुताबिक बिजली निगम बिजली सप्लाई के नाम पर केवल खोखले दावे करता है। ग्रेप लागू करने से पहले भी बिना कट नियमित बिजली सप्लाई की बात कही गई थी, लेकिन आज भी घंटों कट लग रहे हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पाबंदी के बावजूद बिल्डर डीजी के माध्यम से बिजली सप्लाई कर रहा है। वहीं मंगलवार को नगर निगम में डीजी सेट्स चलते हुए एक वीडियो वायरल हुई, लोगों ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।

एक अक्टूबर से प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से सोसाइटियों और उद्योगों में डीजी (डीजल संचालित जनरेटर) चलाने की मनाही है लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए बिल्डर द्वारा सोसाइटियों में डीजी सेट्स चलाए जा रहे हैं। रॉयल हेरिटेज सहित अन्य सोसाइटी के लोगों ने बताया कि ग्रेप लागू होने से पहले बिजली निगम में नियमित रूप से बिजली सप्लाई का आश्वासन दिया था। एक अक्टूबर को बिना कट के बिजली सप्लाई हुई। इसके बाद हालात पहले जैसे हो गए हैं। लोगों को घंटों बिजली कटों से जूझना पड़ रहा है।

बिजली निगम नहीं दे रहा नियमित रूप से बिजली
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटियों में लाखों की आबादी रहती है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित रॉयल हेरिटेज सोसाइटी निवासी ऋषि, अनिल और अभिषेक सहित अन्य ने बताया कि ग्रेप लागू से पहले प्रशासन ने बिल्डरों से पीएनजी कनेक्शन लेने के आदेश दिए थे, किंतु बिल्डरों ने इस पर अमल नहीं किया। वहीं बिजली निगम की ओर से बार बार लंबे काट लग रहे हैं। वहीं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने बताया कि लोगों को नियमित रूप से बिजली सप्लाई की जा रही है।

निगम में चल रहे जनरेटर की वीडियो वायरल
मंगलवार को नगर निगम में डीजल जनरेटर चलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। नियमों की पालना कराने वाले विभाग की ऐसी लापरवाही देख लोग सोशल मीडिया पर वीडियो ट्वीट कर अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग निगमायुक्त और अधिकारियों की किरकिरी तो कुछ खरी खोटी सुना रहे हैं। हालांकि अलाइव न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।