Faridabad/Alive News : सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश व उनकी टीम ने सोमवार को सेक्टर 16-17 की मार्केट में 500 से अधिक व्यक्तियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस प्रतिदिन विभिन्न विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने सेक्टर 16 व 17 की मार्केट में मौजूद 500 से अधिक नागरिकों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इससे बचाव के उपायों के बारे में बताया। आमजन को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ साथ साइबर अपराध की वारदातों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है।