November 17, 2024

आवंटित राशन की अवधि बढ़ी : डीसी

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम ने बताया कि सितम्बर माह 2022 में आवंटित राशन की अवधी आगामी 5 तारीख तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी माह सितम्बर 2022 में आवंटित राशन प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वे अपने नजदीकी डिपो धारक से 5 सितम्बर 2022 का राशन प्राप्त कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि निदेशालय के निर्देशानुसार वर्तमान में एनएफएसए (रेगुलर) के तहत गेहूं, ओपीएच व बीपीएल राशन कार्ड पर 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति 2 रुपये प्रति किलोग्राम तथा एएवाई राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड 2 रुपये प्रति किलोग्राम एवं पीएमजीकेएवाई गेहूं बीपीएल, एएवाई व ओपीएच कार्ड पर 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति मुफ्त (फ्री) में तथा बीपीएल व एएवाई कार्डों पर चीनी 1 किलोग्राम प्रति कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।