November 27, 2024

सेवा पखवाड़ा के तहत गांव खंदावली में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : सेवा पखवाड़ा के तहत गांव खंदावली में स्वच्छ भारत मिशन फरीदाबाद व लेडी बैंम्फोर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट जे.सी.बी. सी.एस.आर. के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन में गांव की सभी गलियों की नालियों की सफ़ाई, कचरे के ढेरों को जे.से. बी. मशीन व ट्रेक्टर ट्राली से पूरी तरह से साफ़ किया गया।

इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत कुमार और स्वच्छ भारत मिशन जिला अधिकारी उपेन्द्र ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत के निवर्तमान सरपंच निसार अहमद, सचिव विजय पाल, स्वयं सहायता समूहों की बहने, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, स्कूल टीचर्स, युवा वर्ग, ट्रस्ट द्वारा बनाये जा रहे 4 स्वच्छता समिती के सदस्यों, सफ़ाई कर्मियों ने स्कूल वाली गली से कैली मोड़ तक झाडू लगा कर गलियों की सफ़ाई की।

युवा समूह ने इस अवसर पर नुकड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को ठोस कूड़ा के निपटान और जलसंरक्षण के बारे में जागरूक किया। इसका निपटारण न करने और जल संरक्षण जरूरी है और न करने के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया। आपकों बता दें इस गाँव मे स्वच्छता अभियान की शुरुआत गत 15 सितम्बर 2022 को की गई थी। जिसके अंतर्गत लेडी बैंम्फोर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट व स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों ने गाँव मे घर-घर जाकर लोगों को नालियों की सफ़ाई और गीला-सुखा कूड़ा कूड़े दान में रखने और सरकार के जलशक्ति अभियान के लिए प्रेरित किया।