October 2, 2024

जल संचय अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियां होगी ऑनलाइन अपलोड

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम ने कहा कि जल शक्ति अभियान में जिस विभाग का जो भी टारगेट है, उसी विभाग के अधिकारी उसे पूरा करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम ने शुक्रवार को जलशक्ति अभियान के क्रियान्वयन की विभागवार समीक्षा ली।

उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं और केंद्र व राज्य सरकारें जल संरक्षण के लिए चिंतनशील हैं और इस दिशा में वर्षा के जल सहित जल संरक्षण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं।

डीसी विक्रम ने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी आम जनमानस को भागीदार बनाकर जल संरक्षण की दिशा में सहयोगी बनाएं। डीसी विक्रम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जल संचय अभियान के टारगेट और जागरूकता गतिविधियों को ऑनलाइन अपलोड करवाना बेहद जरूरी है।

डीसी विक्रम ने एक एक करके सिंचाई, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, शिक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, एमसीएफ,वन सहित तमाम विभागों के अधिकारियों से विभाग वार जल शक्ति अभियान मे किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।