November 20, 2024

भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा ऐतिहासिक जनसमर्थन: विजय प्रताप

Faridabad/Alive News : विजय प्रताप सिंह के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को स्थानीय लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। बेरोजगार युवा बढ़-चढ़कर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आम लोगों का राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होना साफ करता है कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोग काफी परेशान हैं। महंगाई, बेरोजगारी को लेकर अब लोग सड़कों पर एकजुट हैं।

उल्लेखनीय है कि विजय प्रताप पिछले दो दिनों से राहुल गांधी के साथ राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए केरल में हैं। जिसमें करीब दो दिनों में 50 किलोमीटर का सफर तय कर, आम लोगों से मुलाकात की है।

इस दौरान महंगाई पर सरकार की नाकामयाबी गिनवाते हुए विजय प्रताप ने कहा कि यूपीए के समय गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, अब इसकी कीमत 1000 रुपए है। गैस सिलेंडर की बेतहाशा महंगाई पर भाजपा अब एक शब्द तक बोलने को तैयार नहीं है। गांधी अब तक 490 किलोमीटर कि यात्रा कर चुके हैं। उनकी यात्रा का जनता का भारी समर्थन मिल रहा है ।