Faridaba/Alive News : एडीसी अपराजिता ने मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सीही में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह में “महिला एवं स्वास्थ्य’, ‘खेलो एवं पढो’ तथा ‘पोषण’ विषयों पर स्लोगन प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, मीनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता में और सुषमा यादव बदलाव एक कोशिश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को नकद इनाम की राशि भी दी गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. मंजू श्योराण व अनीता गाबा ने सयुक्त रूप से सभी बच्चों को अपने एनीमिया की जाँच कराने को कहा। वहीं अपनी सेहत का ध्यान रखने के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन के महत्व बताते हुए कहा कि बच्चे समाज का एक मजबूत स्तंभ है और उन्हें अपना सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।