November 24, 2024

बारिश के कारण शहर में उत्पन्न हुई समस्याओं का डीसीपी, एसीपी ने लिया जायजा

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिनों में ओर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिससे कि शहर में हालात और भी खराब हो सकते हैं। ट्रैफिक से संबंधित शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक व एसीपी हालातों का जायजा लेने के लिए फील्ड में मौजूद थे। बारिश के कारण अंडरपास पूरी तरह से भर चुके हैं जिनके बाहर नाकाबंदी कर दी गई है ताकि गलती से कोई उसके अंदर न चला जाए या किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना घटित ना हो जाए। भारी बारिश होने के कारण बहुत से वाहन बीच सड़क पर बंद हो रहे हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

डीसीपी ट्रैफिक ने यातायात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि यदि उन्हें उनके आसपास कोई भी व्यक्ति बारिश के कारण परेशानी से जूझता हुए दिखाई दे तो उसकी मदद करें और उसके वाहन को एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाकर उसकी सहायता करें। इसके अलावा शहर में सड़कों पर बहुत अधिक गड्ढे हो चुके हैं। जिसके लिए संबंधित विभाग को सूचना दी जा रही है। कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी खुद ही इन गड्ढों को भरने का काम कर रही है ताकि कोई व्यक्ति इन गड्ढों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो। डीसीपी ट्रैफिक ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इतनी विकट परिस्थितियों में पूरी सतर्कता से ड्यूटी पर तैनात रहना बहुत ही बहादुरी का काम है और फरीदाबाद के सभी पुलिसकर्मी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।