November 23, 2024

बारिश के कारण यूपी-हरियाणा में स्कूल बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

New Delhi/Alive News : दिल्ली में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। साइबर सिटी गुड़गांव में बादलों ने आफत बरसाई है और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम कराने की सलाह दी है। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

भारी बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे यातायात के बाधित होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कई रास्तों से बचने की सलाह दी है।

गुरुवार को दिन भर की बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण में काफी कमी दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सबसे अच्छी ग्रीन श्रेणी में पहुंच गया है, लेकिन बारिश से जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट। अनुमान है कि 25 सितंबर तक बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान में राज्य के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक व आंधी -तूफान की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वही पिश्चमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, में भारी बारिश की बात कही जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जाते हुए मानसून के वक्त होने वाली यह बारिश सबको हैरान कर रही है। हालात ऐसे हैं कि दिल्ली समेत एनसीआर प्रशासन को अपने-अपने स्तर पर अलर्ट और एडवायजरी जारी करनी पड़ी है।