Faridabad/Alive News : हरियाणा पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (एनजीटी) के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जहां जरूरत हो वहां अर्जेंट एक्शन लेना सुनिश्चित करें। जिस विभाग की जो भी जिम्मेदारी है वह उसे समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि डस्ट, सोलिड वेस्टमैनेज मैंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य प्रदूषण फैलाने वाले क्षेत्र को कंट्रोल करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने अपने विभागों के क्षेत्र को चिन्हित करके गंभीरता से कार्य करें। जनवरी-2023 के बाद सीएनजी, ई रिक्शा वाले ऑटो ही एनसीआर शहरों में चलेंगे।
डीसी विक्रम ने वीडियो कान्फ्रेंस के बाद एक एक करके विभागवार भी समीक्षा की। समीक्षा के उपरान्त डीसी विक्रम ने अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्राधिकरण एनसीआर में गम्भीरता से कार्य कर रहा है। विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल करके बेहतर तरीके कार्यों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड़, अपरोच रोड़ तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उद्योगो में भी नियमानुसार पालना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, आरटीए सचिव गहलोत, टीएम रोडवेज जितेन्द्र यादव, जिला प्रदूषण बोर्ड की जिला अधिकारी स्मिता कनोडिया, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बी एंड आर प्रदीप सिन्धु सहित एमसीएफ, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।