Faridabad/Alive News : जिला नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। बीके अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों को जल्द ही आईसीयू वार्ड की सुविधा मिलने के कयास लगाए जा रहे है। इसे स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने डीसी विक्रम सिंह के सामने इस प्रस्ताव को रखा है। इस पर डीसी ने प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा है ताकि इस विषय पर आगे काम किया जा सके। इस योजना के शुरू होने से गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
दरअसल, बीके अस्पताल में हर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने आते है। लेकिन अब तक अस्पताल में आईसीयू वार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिसके कारण अस्पताल से हर रोज करीब 10 से 15 मरीजों को दिल्ली सरकारी अस्पताल में रेफर किया था। वहीं दूसरी तरफ निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड के एक दिन का चार्ज ढाई से तीन हजार रुपए लिया जाता।है। जो आम आदमी की पहुंच से दूर होता है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बाइक अस्पताल में यह सुविधा मिलने पर गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों को राहत मिलेगी।