Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल ने लीगल लिटरेसी क्लब फॉर सीनियर सिटीजन का शुभारंभ बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ धौज में किया गया।
सीजेएम सुकीर्ति गोयल ने अपने संबोधन में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एजिंग विद डिग्निटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला में गत 1 सितंबर से लेकर आगामी 30 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मकसद है कि सीनियर सिटीजन को उनके अधिकारों उनके लिए बनाए गए सरकार द्वारा कानूनों व सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं से अवगत कराना है। ताकि सीनियर सिटीजन उनका लाभ उठा सकें।
लीगल लिटरेसी क्लब फॉर सीनियर सिटीजन का उद्देश्य बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के विद्यार्थी इस क्लब के माध्यम से सीनियर सिटीजन को सरकार द्वारा बनाए गए सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल में उनकी दरखास्त लिखने, उनको न्याय दिलाने में मदद करने का है साथ ही साथ जिला फरीदाबाद में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करना वे उनकी सहायता करना है।
इस अवसर पर बीएस अनंग पुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के द्वारा आयोजित किए गए ओरियंटेशन प्रोग्राम में कानून के नए बैच के विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए प्रेरित किया। इसी मौके पर विनोद कुमार एसीपी व अपर्णा काउंसलर ने भी उन्हें अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में आगे पौधारोपण भी किया गया।