Faridabad/Alive News : सोमवार की सुबह एनआईटी 5 में निर्माणाधीन इमारत में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रफ़ीक की दूसरे मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक रफीक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक रफीक की उम्र 40 वर्ष और राहुल कॉलोनी में रहता था। वह पिछले 15 दिनों से एनआईटी 5 स्थित टाटा क्रोमा की निर्माणाधीन इमारत में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहा था। रफ़ीक के 8 वर्ष तथा 15 वर्ष के दो बच्चे हैं।
मौके पर मौजूद साथी मजदूरों का कहना है कि रफ़ीक व्यवहार का कुशल तथा काम के प्रति ईमानदार व्यक्ति था। वह रेत उठाने के लिए वह दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर जा ही रहा था तभी पांव फिसलने से वह ज़मीन पर जा गिरा। आनन-फानन में रफ़ीक को पास के ही अस्पताल में भेजा गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
एनआईटी 5 के टाटा क्रोमा कंपनी के सुपरवाइजर राजेश अग्रवाल ने कहा मजदूर के परिवार के लिए उचित मदद देने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
इस घटना पर एनआईटी थाना प्रभारी सुनीता रानी का कहना है मजदूर की मौत फिसलने से हुई है। इसमें किसी बाहरी शख्स का कोई हाथ नहीं है। बीके नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।