Faridabad/Alive News : ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार ने समयपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियम, सड़क सुरक्षा व अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में वाहनों चालकों को जागरूक किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अहम दिशा निर्देश दिए थे।
जिसके तहत यातायात पुलिस स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता अभियान चला रही है। इसी के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस की टीम आज समयपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय पहुंची जहां पर स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने ट्रैफिक टीम का भव्य स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल राजकुमार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बच्चों को जागरूक करने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया। ट्रैफिक टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि युवावस्था में छात्र बहुत जोशीले होते हैं और वह किसी भी वाहन को बहुत अधिक तेज गति में चलाने के लिए आतुर रहते हैं। जिसकी वजह से बड़ी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है।
इसके अलावा छात्र छात्राओं को बाल उत्पीड़न के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें बहुत गंदी गंदी गालियां भी निकालते हैं। ढाबों पर कुछ ढाबा मालिक बच्चों का उनकी मर्जी के खिलाफ बहुत अधिक शोषण करते हैं जिसकी वजह से बच्चों में मानसिक रूप से तनाव पैदा हो जाता है।