Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित कर्मभूमि सीनियर सेकंडरी स्कूल में रविवार को केवल प्रेम आखों का अस्पताल नामक नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपेरशन शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच, ज्ञान गुरुकुल, सिख यूथ फरीदाबाद, अखण्ड सेवा दल, कर्मभूमि एजुकेशन सोसायटी, मानव जनहित एकता परिषद व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस जांच शिविर में आँखों की जाँच, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, चश्मा वितरण, दवाइयां व ड्रॉप वितरण नि:शुल्क दिया गया। इसके अलावा जोडों का दर्द, पिंडली का दर्द, घुटनों के दर्द, सरवाईकल का दर्द इत्यादि का भी मुफ़्त जांच व इलाज किया गया।
इस जांच शिविर का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य जांच का लाभ पहुंचाना था। यहां जांच करने वाले डॉक्टरों की टीम नोएडा व गुरुग्राम से आई थी। उन्होंने मरीजों को उचित इलाज बताए तथा योग व व्यायाम करने की सलाह दी। इस शिविर का लाभ 700 लोगों को मिला। जिसमें उन्होंने आपना मुफ़्त पंजीयन कराकर जांच करवाया व दवाई ली।
विभन्न संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस जांच शिविर में सारण थाना के थाना प्रभारी राजेश बागडी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कर्मभूमि सीनियर सेकंडरी स्कूल के अध्यक्ष नंदराम पाहिल, जवाहर कॉलोनी के गुरुद्वारा प्रधान कमलजीत सिंह (पन्नू), अखण्ड सेवा दल के प्रधान बरियाम सिंह, मानव जनहित एकता मंच के प्रधान सचिन तंवर, ज्ञान गुरुकुल के प्रधान कमलजीत सिंह, जयभवानी युग मंच के प्रधान रतनलाल, अमृतपाल सिंह, विक्की सलूजा, समाज सेवी जगजीत कौर पन्नू, खुर्शिद पहलवान, सुखविंदर सिंह आदि भी मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके कर्मभूमि सीनियर सेकंडरी स्कूल के अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने सबका अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने इस जांच शिविर के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर धन्यवाद दिया व बधाइयां दीं। उन्होंने सिख गुरुद्वारा कमिटी डबुआ व जवाहर कॉलोनी को भी मदद और सपोर्ट के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां आज कई तरह के रोगों का इलाज किया गया है, इससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है।
शिक्षाविद् त्रिलोकचंद ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। सबके पास पैसे नहीं होते और इसलिए लोग उचित इलाज और उचित दवाइयों से वंचित रह जाते हैं। इसलिए यह जांच शिविर सैकडों लोगों के इलाज लिए राम बाण साबित होगा।