Faridabad/Alive News : अनखीर गोलचक्कर के पास सड़क के किनारे सरकारी ग्रीन बेल्ट पर अनखीर पुलिस चौकी बनाई गई है। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम के अंतर्गत सड़कों की पर्याप्त चौड़ाई बढ़ाकर सौंदर्यीकरण करने, फुटपाथ बनाने, ग्रीन बेल्ट तैयार करने व पेड़ पौधे लगाने आदि जैसे विकास कार्यों को पूरा करने की मुहिम चलाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस तरह के अवैध कब्जे सरकारी तंत्र द्वारा करना अत्यंत शर्मनाक बात है। सड़क किनारे सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई इस चौकी की वजह से यहां पर आने वाले लोगों की गाड़ियां अक्सर सड़क पर ही खड़ी रहती हैं। जिससे कि यातायात अवरुद्ध होता है, यहां स्मार्ट सिटी की मुहिम के नोर्म्स का सीधे उल्लंघन है।
वहीं सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाना हरियाणा सरकार की विशेष मुहिम के अंतर्गत आता है। तो क्यों न इसकी शुरुआत पुलिस विभाग से ही की जाए, जिससे कि समाज में बढ़िया संदेश जाएगा और मिसाल कायम होगी। कमाल की बात यह है कि इस चौकी से फरीदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय की दूरी महज लगभग आधा किलोमीटर की ही है। जब कभी भी पुलिस आयुक्त अपनी गाड़ी में इस गोल चक्कर से होते हुए सूरजकुंड की तरफ सूरजकुंड थाना, चार्मवुड विलेज, राजहंस होटल इत्यादि का रुख करते होंगे तो इस सुन्दर गोल चक्कर पर उन्हे भी यह नजारा स्पष्ट रूप से दिखाई देता होगा, लेकिन इस पर शायद उन्होंने भी किसी प्रकार का विचार नहीं किया है या फिर संबंधित चौकी इंचार्ज अथवा थाना प्रभारी ने उन्हें इस समस्या के बारे मेंअवगत ही नही कराया होगा। इसलिए वे भी अब तक इस संबंध में सही दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सके होंगे। लेकिन अब उनको चाहिए कि तुरंत इस पर संज्ञान लेकर इस रोडसाइड ग्रीन बेल्ट की जमीन को इस चौकी के अवैध कब्जे से मुक्त करवा कर तुरंत हटवाएं और कहीं पर भी यथोचित स्थान की पहचान करके स्थानांतरित करवाएं, ताकि एक अच्छी मिसाल कायम हो सकें।