November 17, 2024

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त

Faridabad/Alive News : एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन तथा एसएचओ ट्रैफिक दर्पण कुमार व एडिशनल एसएचओ ट्रैफिक की अगुवाई में यातायात पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाही कर रही है। बाटा से अजरौंदा चौक पर ट्रैफिक को देखते हुए रोड़ पर यू टर्न से जाने वाले लोगो के लिए बैरिकेड्स का प्रयोग कर डिवाईडर बनाए है। साथ ही लोगो को ट्रैफिक नियमों के सम्बंध में जागरुक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में 111 स्थानों पर 1076 सीसीटीवी कैमरें के द्वारा निगरानी की जा रही है। शहर का यातायात, नियमों का उल्लघंन करने पर स्वत ई- चालान काट कर पुलिस टीम द्वारा घर ई-चालान पहुंचाए जा रहे है। सीसीटीवी की मदद से हाईवे पर चलने वाले ट्रैफिक पर पूरी तरह से नजर रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के चौक चौराहों पर जाकर नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि रोड़ पर चलते समय जरा सी असावधानी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।

नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान काटे जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटकर उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया जाता है। वर्ष 2022 में अब तक यातायात पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो 213145 चालान काटकर 7,22,42,223 रुपए का जुर्माना किया गया है। इसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे कैमरो द्वारा 76756, 110594 पोस्टल चालान तथा 102551 ई-चालान काटे गए। इन चालानों में मुख्यतः 36126 चालान ओवरस्पीडिंग, 3925 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 79452 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 7775 चालान अवैध पार्किंग, 13558 नंबर प्लेट, 1006 प्रदूषण, 4784 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है। साथ ही वर्ष 2021 में 138416 चालान काटे गए थे जिसमे 29348 चालान ओवरस्पीडिंग, 22769 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 22038 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 8906 चालान अवैध पार्किंग, 6816 नंबर प्लेट, 2604 प्रदूषण, 5916 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है।