April 20, 2025

युवा आगाज संगठन ने जिला उपायुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया

Faridabad/Alive News: भ्रष्टाचारी जिला शिक्षा अधिकारी के अपने पद पर बने रहने पर युवा आगाज संगठन की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार को जिला उपायुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन की ओर से हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त जिला शिक्षा अधिकारी को भी जल्द से जल्द पद छोड़ने को भी कहा गया।

युवा आगाज संगठन के अध्यक्ष जसवंत पवार ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी पर 27 लाख रुपए गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है बावजूद इसके वह अपने पद पर बनी हुई हैं। संगठन ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा है कि तुरंत प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी को उसके पद से हटाया जाए साथ ही निष्पक्ष जांच की जाए।

इस संबंध में संगठन की ओर से सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट नसीब सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।