Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान बायोगैस को बढावा देने के लिए संस्थागत बायोगैस प्लांट योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बायोगैस प्लांट की लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ पोल्ट्री फार्म तथा व्यावसायिक, खुद की डेयरी व गौशाला संचालकों को मिलेगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत 25 क्यूबिक बायोगैस प्लांट पर अधिकतम 1 लाख 27 हजार 200 रुपये की धनराशि का अनुदान, 35 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 2 लाख 2 हजार रुपये की धनराशि का अनुदान, 45 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 2 लाख 38 हजार 800 रुपये की धनराशि का अनुदान, 60 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 3 लाख 2 हजार 400 रुपये की धनराशि का अनुदान, 80 क्यूबिक बायोगैस प्लांट 3 लाख 95 हजार 600 रुपये के धनराशि के लगभग अनुदान दिया जाएगा।