December 26, 2024

लिंग्याज विश्वविद्यालय के राहगीरी कार्यक्रम में प्रतियोगितयों ने तोडा रिकॉर्ड

फरीदाबाद : राहगीरी जैसे कार्यक्रम शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ
स्वस्थ मानसिकता का भी प्रतीक है और इससे मानव में सामाजिकता के गुणों का
भी समावेश होता है। यह बात आज यहां सेक्टर 12 में आयोजित लिंग्याज विश्वविद्यालय के राहगीरी कार्यक्रम में प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए यूनिवर्सिटी के निदेशक
दिनेश सदाना ने कही।

6

उन्होंने इस मौके पर स्टेज पर मौजूद कलाकारों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सुबह नियमित सैर जरूर करें। राहगीरी कार्यक्रम में इस बार पिछली बार से भी अधिक प्रतियोगितयों ने ड्राइंग कंपटीशन, योगा व नृत्य प्रतियोगिताओं का खूब लाभ उठाया।

इस मौके पर लिंग्याज यूनिवर्सिटी के सीईओ पिचेश्वर गड्डे ने कार्यक्रम में विशेष रूचि दिखाई और योग करते दिखाई दिए। कुलपति प्रो. आर.के. चौहान ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राहगीरी कार्यक्रम को सफल बनाने पर बधाई दी।

7

 

जीवीकेएस इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. ए.के. देभौमिक ने अपने प्रबंधक स्टाफ सहित राहगीरी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह राहगीरी कार्यक्रम आगामी 31 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा।