December 25, 2024

सात दिवसीय एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

फरीदाबाद: एन.एच.चार स्थित मैदान पर आयोजित सात दिवसीय एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का बीती रात समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

R

इस दौरान उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए सीपीएस श्रीमती त्रिखा ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का अत्यंत योग्दान है। खेल से मानसिक व शारीरिक स्फूर्ति प्रदान होती है । ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है।
इस मौके पर राहुल जेटली, कपिल शर्मा ने बताया कि यह टूर्नामेंट विगत 17 जून से शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। इस अवसर पर हरदयाल मदान, ओमप्रकाश ढींगड़ा, अमित आहूजा, ओमप्रकाश गौड़, मनोज नासवा, जसवंत सिंह, संदीप कौर, गणेश दत्त शर्मा, मनमोहन सिंह राजपुरोहित, विनय बक्शी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।