December 21, 2024

मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी : एसडीएम

Faridabad/Alive News : एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपना पहचान पत्र को आधार कार्ड नंबर से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार यह कार्य गत 1 अगस्त से शुरू किया हुआ है। जिसमें सुपरवाइजर तथा बीएलओ द्वारा अगस्त माह में डोर टू डोर सर्वे भी किया गया है। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी तथा सुपरवाइजर भारत निर्वाचन आयोग की द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करना सुनिश्चित करें।

एसडीएम परमजीत चहल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल करके मतदाताओं के प्रमाणीकरण के लिए उनके पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करना सुनिश्चित करें। विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल करके इस कार्य को क्रियान्वित करें। उन्होंने अधिकारी को कहा भी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें तथा सभी अधिकारी निवर्तमान पार्षदों, आरडब्लूए सोसायटियों, सिविल सोसायटियों, सेक्टर वासियों, एनजीओ प्रतिनिधियों और कॉलोनी वासियों से मिलकर सभी मतदाताओं के प्रमाणीकरण के लिए मतदाताओं के पहचान पत्र के साथ उनका आधार नंबर जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक भी करें।