Faridabad/Alive News : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाड़ियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाने वाले जिला फरीदाबाद के खिलाड़ी 31 अगस्त तक अपना आवेदन खेल विभाग के स्थानीय कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि निर्धारित तिथि तक यदि किसी कारणवश जिला का कोई खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र जमा नहीं करवा सका तो वह अब आगामी 31 अगस्त तक स्थानीय सेक्टर-12 खेल परिसर में स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकता है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उप निदेशक गजराज ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र का नमूना, पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। खिलाडी आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र की प्रतियां और नशीले पदार्थों एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त न होने के संबंध में शपथ पत्र साथ लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि देरी से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।