Faridabad/Alive News : सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में देश की चुनावी प्रक्रिया को समझाने के लिए छात्रों ने एक अनूठा प्रयोग किया गया। इस चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से संसद के गठन एवं भारतीय संसद के कार्य प्रणाली को समझाने एवं उनके प्रति जागरूक बनने की प्रेरणा दी।
छात्रों को लोकतांत्रिक व्यवस्था से भी अवगत कराया गया। इस प्रक्रिया द्वारा छात्रों को यह समझाया गया कि छात्रों को समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों के लिए जागरूक होना चाहिए। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि छात्र अपने नेचर के अनुसार अपने कार्य चुन सकें। विद्यालय में हर साल चुनाव प्रक्रिया मल्टीपल इंटेलिजेंस नेचर टीम के आधार पर होता है। यह चुनावी प्रक्रिया भारतीय लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया के आधार पर कई चरणों में बांटी गई है।
प्रथम चरण में छात्रों के मल्टीपल नेचर के आधार पर नामांकन किया गया। फिर कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ और अंत में टीम लीडर्स का चुनाव हुआ। यही लीडर्स विद्यालय के विशेष कार्यक्रमों में अपना योगदान भी दे रहे है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने विधिपूर्वक कार्य करने की शपथ भी ग्रहण की। छात्रों का चुनाव अलग-अलग टीमों के लिए किया गया जैसे प्रोटैक्टिव, ट्रैफिक- एस्कोर्ट, विज़ुअल और इंटरप्रिनोरियल, प्रोवाइडिंग। इन टीम लीडर्स को एस.ओ.ई प्रोजेक्ट्स के आधार पर मनोनित किया गया। चुनाव से पहले छात्रों ने अपने सामाजिक कार्यों को विविध प्रक्रियाओं के माध्यम से छात्रों के सामने प्रस्तुत किए।
इसके उपरांत छात्रों ने पूरी तरह से चुनावी प्रक्रिया के अपने-अपन प्रचार अभियान आरंभ किए। तय तिथि के दिन वोट डाले गए एवं अति गोपनियता के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस पूरी प्रक्रिया में सामाजिक विज्ञान की एच.ओ.डी पूनम चौहान एवं शीतल नारायण का योगदान महत्वपूर्ण रहा। स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा, चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव एवं प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने इस चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं छात्रों के कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर ऋषिपाल चौहान ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं। उन्हें जिम्मेदार बनाना हमारा कर्तव्य है इसलिए देश की तंत्र व्यवस्था की जानकारी होना भी आवश्यक है। इस प्रकार के क्रिया-कलापों द्वारा छात्र अपने कर्तव्यों को समझते हैं। प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने भी कहा कि नेतृत्व शब्द अपने आप में एक बहुत जिम्मेदारी भरा शब्द है। उन्होंने
चुने गए लीडर्स से कहा कि सभी को बहुत जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों को पूर्ण करना है व औरों को भी कर्तव्यों के प्रति सचेत करना है।