Faridabad/Alive News: 1947 में बंटवारे के दौरान पश्चिमी पंजाब से लौटते समय शहादत देने वाले लाखों हिंदू और सिख पूर्वजों की याद में शुक्रवार को एनआईटी 5 भगत सिंह चौक पर विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 11-11 फीट ऊंची प्रतिमाओं का लोकार्पण किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराए। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब हमारा देश 100 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तब भारत विश्व में सबसे शक्तिशाली देश माना जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लोगों ने सत्याग्रह प्रदर्शन तो बहुत किए लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह और प्रदर्शन करने वाली भाजपा पार्टी देश में सबसे पहली पार्टी है।
भाजपा देश से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करने का काम कर रही है। दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही कर के जेल भेजने का काम कर रही है। भाजपा का हर कार्यकर्ता और नेता राष्ट्र समर्पण की भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का भी पालन करें।
इसी श्रृंखला में आज रेलवे रोड़ फरीदाबाद में उन गुमनाम बलिदानी लोगो की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि यह दिवस असहनीय एवं कभी भी ना भूले जाने वाले तथा उस समय अपने प्राणो का बलिदान करने वाले असंख्य, गुमनाम, बलिदानी वीरो एवं उनके परिवारों की स्मृति में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस विभाजन की त्रासदी का असहनीय दंश सिर्फ फरीदाबाद में रह रहे यहां के पुरुषार्थी समाज के साथ-साथ सम्पूर्ण हरियाणा के अलग-अलग जिलों में रह रहे लोगों ने भी झेला है।
इस दौरान बच्चों ने देश भक्तों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सरदार मोहन सिंह भाटिया, विशंभर भाटिया, हरीश आजाद, वासुदेव अरोड़ा, पीडी भाटिया, टीडी आदि लोग मौजूद रहे।