New Delhi/Alive News: सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी।
कंपार्टमेंट परीक्षा की टाइमिंग
सीबीएसई कंपार्टमेंट की परीक्षाएं पहली पाली में आयोजित की जाएगी। एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (2 घंटे की ) होगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षाएं कोरोना के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। परीक्षा में मास्क अनिवार्य होगा।
सीबीएसई ने अगले साल होने वाली परीक्षा के लिए भी तारीख की घोषणा कर दी है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022-23 सत्र के लिए 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के लिए फिलहाल टेंटेटिव डेट घोषित की गई है। तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।