November 14, 2024

इंटरव्यू या फिर हो नौकरी का पहला दिन, ये टिप्स साबित होंगे आपके लिए मददगार

New Delhi/Alive News: आज नौकरी की तलाश करना प्रत्येक युवा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। इंटरव्यूह से पहले कैंडिडेट्स के मन में तमाम टेंशन होती है कि वे अपना बेस्ट दे पाएंगे या नहीं। बॉस उनके काम से इंप्रैस होंगे या नहीं। कहीं उनसे कोई गलती तो नहीं हो जाएगी। इस तरह के और न जाने कितने सवाल उनके मन में चलते रहते हैं। अब ऐसे में आपकी इसी उलझन को कम करने के लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपकी नई जॉब के लिए मददगार साबित होंगे।

स्ट्रैस नहीं लेंः कहते हैं कि न स्ट्रैस होने पर बनते-बनते काम भी बिगड़ जाते हैं तो सबसे अहम है कि आप पहली जॉब में अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए तनाव न लें, हालांकि थोड़ा- बहुत प्रैशर आपके काम को बेहतर ही बनाता है, लेकिन अगर जब यह ज्यादा बढ़ जाता है तो काम बनने के बजाए, बिगड़ने लगते हैं, इसलिए अपने असाइनमेंट को ठंडे दिमाग से और पूरी सावधानी के साथ पूरा करने की कोशिश करें।

सीनियर्स से करें चेकः हमेशा अपने सीनियर्स से बात करें, उनसे पूछे कि आपको कहां प्रॉब्लम आ रही है। आप कैसे इसे सॉल्व कर सकते हैं। इन सभी चीजों में अपने सीनियर्स से जरूर डिस्कस करें।

प्रोफेशनल बाउंड्री का रखें ध्यानः किसी भी वर्कप्लेस पर किसी को फ्रेंड बनाने पर मनाही नहीं है, लेकिन किसी भी टकराव से बचने के लिए आपको ऑफिस में प्रोफेशनल बाउंड्री का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें बनाए रखना चाहिए।

ऑफिस डेस्क का रखें ध्यानः वर्कप्लेस पर आपको जो भी डेस्क अलॉट की जाती है, उसको क्लीन रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी डेस्क पर चीजें बिखरी न हों। अगर आपकी टेबल पर फाइल्स या कोई भी डॉक्यूमेंट्स ठीक ढंग से नहीं होता है या फिर आपकी टेबल सलीके से नहीं होती है तो इसका असर आपके सीनियर्स भी पड़ता है। वे इन्हीं सब छोटी-छोटी चीजों से आपके पर्सनैलिटी का अंदाजा लगाते हैं।