New Delhi/Alive News : आज आईसीएसई की ओर से दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके परिणाम घोषित नहीं किये जाएंगे। विद्यार्थी cisce.org, digilocker.gov.in, results.cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते है।
इस साल आईसीएसई ने बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में आयोजित किया था। सेमेस्टर 1 की परीक्षा दिसंबर 2021- जनवरी 2022 में और सेमेस्टर 2 की परीक्षा अप्रैल- मई 2022 में आयोजित की गई थी।
बता दें, कि केवल सेमेस्टर-2 के रिजल्ट को ही रीचेक किया जाएगा। यह सुविधा 17 जुलाई से शुरू होगी और 23 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। बोर्ड एक बार फिर से विद्यार्थियों को रिजल्ट रीचेक कराने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को इसके लिए प्रति विषय एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
बोर्ड ने रिजल्ट की गणना में दोनों सेमेस्टर (सेमेस्टर-एक और सेमेस्टर-दो) दोनों को समान महत्व दिया है। दोनों सेमेस्टर और प्रोजेक्ट के अंक प्रत्येक विषय के पेपर में अंतिम अंक प्राप्त करने के लिए जोड़े गए हैं।