Faridabad/Alive News : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकिर्ती गोयल ने शनिवार को सेक्टर- 8 स्थित बाल संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुकिर्ती गोयल ने बच्चों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो व्यक्तिगत रूप से बता सकते हैं जिसका तुरंत निराकरण करवाया जाएगा।
वहां उन्होंने बच्चों के रहन-सहन, खान-पान, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद , सुरक्षा, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। न्यायाधीश ने वहां रहे बच्चों से निजी तौर पर बातचीत की। जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या या अनियमितता बच्चों ने नहीं बताई।
बाल संस्थान के इंचार्ज ने बताया कि सोमवार यानी आगामी 4 जुलाई 2022 से 15 लड़की व 10 लड़के डे बोर्डिंग के तौर पर आएंगे। उनकी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।