May 5, 2024

नशा के प्रति लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस चौकी सेक्टर 14 प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी ने सभा का आयोजन कर समाज में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया है। उन्होंने बताया की आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत पुलिस की गाड़ी विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों को नशे के विरुद्ध जागरूक करेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। नशा करने से न केवल धन की क्षति होती है, बल्कि कई बीमारियाँ भी घर कर जाती हैं। इससे मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है। नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 9050891508 पर देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।