Faridabad/Alive News: मानव रचना विश्वविद्यालय ने 7 दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग स्कूल कैंप की मेजबानी की। इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य स्कूली पाठ्यक्रम में अत्याधुनिक तकनीकों के व्यावहारिक उपयोग को बढ़ाना, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय स्तर तक तकनीकी पहुंच और उद्योग में करियर के लिए इच्छुक छात्रों को तैयार करना था। शिक्षकों और अभिभावकों के साथ-साथ कैंप में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कैंप का आयोजन प्रो. आई के भट्ट, डी एस सेंगर और संगीता बंगा के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ. रामलता मारीमुथु, डॉ. मिनी उलानत, जेनिफर कैस्टिलो, डॉ. लेनिन राज औऱ प्राची ने सभी को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान एक कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें छात्रों को अरुडिनो प्रोग्रामिंग और समस्या समाधान से अवगत कराया गया।
प्लांट हेल्थ केयर सिस्टम, ऑटोमैटिक वॉटर स्प्रे, ईज विजन स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट हेलमेट आदि जैसी परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया। अंतिम दिन छात्रों ने जजों को उनके काम के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। न्यायाधीशों ने स्कूल स्तर पर छात्रों के उत्साह और उत्कृष्ट क्षमता की सराहना की।