Faridabad/Alive News : अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर डीसीपी मुख्यालय पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, क्राईम ब्राचं प्रभारी और फरीदाबाद के नागरिकों ने इस नशा निषेध दिवस पर हिस्सा लिया। सभी ने शपथ ली कि वह नशा नहीं करेंगे और नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे
कुछ लालची लोगों द्वारा नशे को बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा फिल्म के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया जा रहा है। नशा समाज, युवाओं और देश को खोखला कर रहा है।
फरीदाबाद पुलिस ने पिछले 10 महीने मे नशे के कारोबार से जुड़े 153 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 68 को सजा दिलवाई गई है और नशे से अर्जित अवैध कमाई से बनाई गई करीब 4 करोड की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई है। नशा मुक्त फरीदाबाद हो,, के इस अभियान में शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की सूचना हरियाणा पुलिस के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दें।