Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ के आइएमटी से तंबाकू उत्पाद भरकर दूसरे राज्यों में सप्लाई का मामला सामने आने के बाद तीन ट्रकों को सीएम फ्लाइंग ने पकड़कर जीएसटी विभाग के हवाले कर दिया। जीएसटी विभाग अब उनके कागजों की जांच कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रकों से भेजे जा रहे सामान में जीएसटी की चोरी की जा रही है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के आईएमटी एरिया से निकलने वाले ट्रकों में सामान भरकर फरीदाबाद से बाहर भेजा जाता है। इनमें जीएसटी की चोरी की जाती है। जिस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने वीरवार को कार्यवाही करते हुए आईएमटी बल्लबगढ़ के सेक्टर 68 और 69 से निकलने वाली गाड़ियों को शक के आधार पर रुकवाया और गाड़ियों की चैकिंग शरू की। इस दौरान जीएसटी अधिकारियों द्वारा सभी वाहन चालकों से गाड़ी में लोड समान के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया।
वाहन चालकों द्वारा गाड़ियों से संबंधित दस्तावेज पेश न कर पाने के कारण टीम ने वाहन चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 2 गाड़ियां प्लॉट नंबर 792 सेक्टर 69 आईएमटी और एक गाड़ी प्लॉट नंबर 137 सेक्टर 68 आईएमटी फरीदाबाद से निकली थी। यह सभी गाड़ियां विजय भारत ट्रांसपोर्ट कंपनी बाटा चौक फरीदाबाद की बताई जा रही है और जीएसटी अधिकारियों द्वारा इन तीनों गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए चालान किए गए हैं। इन गाड़ियों में लोड सामान की चेकिंग के लिए कमेटी बनाकर जीएसटी चोरी के सामानों का आंकलन किया जाएगा।