November 26, 2024

टूटी सड़क और सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान सेक्टर-49 के लोगों ने निगमायुक्त कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : वीरवार को सैनिक कॉलोनी स्थित एफ ब्लॉक के लोगों ने टूटी सड़क और सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर निगमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।

दरअसल, सैनिक कॉलोनी के स्थानीय लोग पिछले 1 साल से सीवर ओवरफ्लो और टूटी सड़क की समस्या से काफी परेशान है। लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में पिछले एक साल से सीवर का पानी सड़कों पर जमा है। लोगों का कहना है कि अब तक वह निगमायुक्त कार्यालय में नौ शिकायत और सीएम विंडो पर कई शिकायत दे चुके है। लेकिन नगर निगम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। केवल आश्वासन ही दिया है और काम के नाम पर खाना पूर्ति की है। जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ रही है। लेकिन अगर इस बार उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वह लोग निगमायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

क्या कहना है लोगों का

सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 एफ ब्लॉक निवासी कबीर सिंह ने बताया कि कॉलोनी की सड़क बनाने के लिए नगर निगम से करोड़ो रूपये का एस्टीमेट पास होने के बाद भी कॉलोनी की सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका है। ठेकेदार मनमर्जी काम करता है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो होने के कारण यहां से आवागमन करने वाले लोग आए दिन गिरते है और चोटिल हो जाते है। कुछ दिनों पहले मॉर्निंग वाल्क के दौरान एक बुजुर्ग गड्ढे में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पाने घुटनों का ऑपरेशन कराना पड़ा। आलम यह है कि पूरी कॉलोनी में न तो स्ट्रीट है, न स्ट्रीट लाइट है और नही कोई सुविधा है।

इन दिनों सैनिक कॉलोनी वासी टूटी सड़क और सीवर ओवरफ्लो की समस्या से काफी परेशान है। नीरज का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन ठेकेदार ने निर्माण कार्य अधर में ही छोड़ दिया और अब सड़क में गड्ढे होने के साथ कॉलोनी की सड़क ऊंची नीची हो गयी है। उधर, सीवर जाम होने के कारण सीवर का सारा पानी एफ ब्लॉक के लोगों के घरों मे भर रहा है।

राकेश भडाना, निवर्तमान पार्षद

पिछले एक वर्ष से कॉलोनीवासी सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर हर नेता, अफसर के पास भटक रहे है। मगर सुनने वाला कोई नजर नही आ रहा। कॉलोनी में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है। अब लोग सड़क पर आने के लिए मजबूर हो चुके है।