April 21, 2025

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मूक बाधिर बच्चों ने किया योगाभ्यास

Faridabad/Alive News : आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद रंजीता मेहता और जिला बाल कल्याण परिषद के उपायुक्त के नेतृत्व में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

योग दिवस पर शहरी गृह वंचित छात्रावास (SSA) के 35 बच्चों व बाल भवन मूक बाधिर केंद्र के 15 बच्चों ने मुख्यालय द्वारा दी गई टी शर्ट को पहनकर योगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ साथ बाल भवन स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव सन्देश को सुना और योगा को जीवन मे अपनाने का प्रण लिया।