Faridabad/Alive News : जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर ने कहा कि श्रंखला में जिला जेल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़ी धुमधाम से मनाया गया। जेल में लगभग 2500 पुरूष बन्दियों को जेल के बड़े मैदान में वैदिक वेलनेस फांउण्डेशन दिल्ली के संस्थापक योग ऋषि आर्चाय आशुतोष महाराज ने योग एवंम प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
जेल में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर आज के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी देवेंद्र गांधी थे। सबसे पहले जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर द्वारा मुख्य अतिथि देवेन्द्र गांधी तथा योग ऋषि आर्चाय आशुतोष महाराज तथा योग शिक्षिका संध्या शर्मा का स्वागत किया गया।
जेल में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योग ऋषि आर्चाय आशुतोष महाराज ने बन्दियों को अनुशासन में रहते हुए योगा एवं प्राणायाम का अभ्यास करने के लिए कहा। बन्दियों के अनुशासन और एक साथ किए गए योग को देखकर मुख्य अतिथि देवेंद्र गांधी ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे जेल को आश्रम में तब्दील कर दिया गया है। ऐसा अनुशासन उन्होंने किसी स्कूल या कॉलेज में भी नहीं देखा। केवल फौज में ही देखा जा सकता है।
इस अवसर पर इण्डिया विजन फांउण्डेशन से गोविन्द शर्मा, उषा तथा जेल प्रशासन के उप-अधीक्षक रामचन्द्र, अनिल कुमार, रोहण हुड़डा व जेल स्टाफ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी और सभी बन्दी मौजूद रहे।